Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » नई दिल्ली मैराथन को मिला नेशनल चैम्पियनशिप मैराथन का दर्जा

नई दिल्ली मैराथन को मिला नेशनल चैम्पियनशिप मैराथन का दर्जा

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में 28 फरवरी को आयोजित होने जा रहे नई दिल्ली मैराथन-2016 के पहले संस्करण को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने नेशनल चैम्पियनशिप मैराथन का दर्जा दिया है। साथ ही इस मैराथन को अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) की भी मान्यता मिली है।

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में 28 फरवरी को आयोजित होने जा रहे नई दिल्ली मैराथन-2016 के पहले संस्करण को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने नेशनल चैम्पियनशिप मैराथन का दर्जा दिया है। साथ ही इस मैराथन को अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) की भी मान्यता मिली है।

दिल्ली पर्यटन विभाग और एडिडास के सहयोग से आयोजित किए जा रहे आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन का आयोजन जवाहर लाल नहरू स्टेडियम में होगा। दिल्ली में पहली बार फुल मैराथन (42.195 किलोमीटर) का आयोजन हो रहा है। नई दिल्ली मैराथन के तहत हाफ मैराथन का भी आयोजन होगा।

नई दिल्ली मैराथन के लिए कुल 35 लाख रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है। फुल मैराथन की शुरुआत सुबह पांच बजे होगी जबकि हाफ मैराथन सुबह 6.10 पर शुरू होगा। फुल मैराथन वर्ग में महिला एवं पुरुष विजेताओं दो लाख रुपये मिलेंगे जबकि उपविजेता को एक-एक लाख रुपये मिलेंगे।

इसी तरह हाफ मैराथन वर्ग में पुरुष एवं महिला विजेताओं को एक-एक लाख रुपये तथा उपविजेताओं को 50-50 हजार रुपये मिलेंगे।

फुल मैराथन वर्ग में भारत की ओर से पुरुष वर्ग में बहादुर सिंह, रासपाल, लालजी, अरविंद कुमारयादव और इंद्रजीत यादव हिस्सा लेते दिखेंगे जबकि महिला वर्ग में स्वाति गाधवे, मोनिका राउत, रोहिनी राउत और ज्योति गावाते पहला स्थान पाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

रेस डाइरेक्टर नागराज अडिगा ने कहा कि नई दिल्ली मैराथन के पहले संस्करण के लिए सात हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। नागराज ने इस मैराथन को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की और साथ ही साथ इसके आयोजन के लिए मिल रहे समर्थन और सहयोग के लिए भारत सरकार, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, नई दिल्ली नगर पालिका और अन्य सरकारी विभागों को धन्यवाद दिया।

नागराज ने बताया कि नई दिल्ली मैराथन के दौरान रविवार को 5000 मीटर की स्वच्छ भारत दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ का मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

नई दिल्ली मैराथन को मिला नेशनल चैम्पियनशिप मैराथन का दर्जा Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में 28 फरवरी को आयोजित होने जा रहे नई दिल्ली मैराथन-2016 के पहले संस्करण को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में 28 फरवरी को आयोजित होने जा रहे नई दिल्ली मैराथन-2016 के पहले संस्करण को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने Rating:
scroll to top