पेरिस, 26 फरवरी (आईएएनएस)। यूरोपियन फुटबाल संघ (यूईएफए) के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी ने कहा है कि वह फीफा द्वारा अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ अंत तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। फीफा ने हाल ही में प्लटिनी द्वारा प्रतिबंध हटाने की अपील को खारिज कर दिया था।
प्लाटिनी के अलावा फीफा के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लाटर पर भी आठ साल का प्रतिबंध लगाया था। बुधवार को फीफा की एथिक्स कमेटी ने दोनों के प्रतिबंध को आठ साल से घटा कर छह साल कर दिया था।
प्लाटिनी का कहना है कि वह मुद्दे को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में ले जाएंगे।
फ्रांस के अखबार ली इक्विपे ने गुरुवार को प्लाटिनी के हवाले से लिखा है, “मैं आत्म हत्या नहीं करूंगा। मेरा लक्ष्य फीफा का अध्यक्ष बनना नहंीं था बल्कि फ्रांस की टीम में शामिल होना था।”
उन्होंने कहा, “मैं नेता नहीं हूं। मैं एक फुटबाल खिलाड़ी हूं, लेकिन मैं अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए अन्याय के खिलाफ लड़ाई लडूंगा। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।”