श्रीनगर, 25 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय सुरक्षा बलों ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) संगठन के एक पाकिस्तानी आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया है।
सैन्य प्रवक्ता एस.डी. गोस्वामी ने आईएएनएस को बताया, ऊधमपुर से सेना और पुलिस ने 17 वर्षीय सादिक गुर्जर को गिरफ्तार किया है। यह तीन महीने पहले कुपवाड़ा जिले के सेना शिविर में हुए हमले का दोषी है।
इसके तीन साथी नवंबर में हुए हमले में मारे गए थे।
सादिक के पिता का नाम वालिद मोहम्मद गुर्जर है और वह पाकिस्तान के सियालकोट दस्का का रहने वाला है।
प्रवक्ता ने बताया, यह आतंकवादी उन चार फिदायीन में शामिल था जिन्होंने 25 नवंबर को तंगधार में सेना के एक शिविर पर हमला किया था।
प्रवक्ता के अनुसार, “फिदायीन ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने सेना के शिविर के अंदर एक तेल डिपो में आग लगा दी थी और कई वाहनों को नष्ट कर दिया था, इसके बाद उसके साथियों ने उसे भाग जाने का निर्देश दिया।
फिदायीन ने जांचकर्ताओं को बताया कि जैश उग्रवादियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अथमुकाम कस्बे से इस घटना का संचालन किया था, और उन्हें नियंत्रण रेखा के पास किसी भी सेना के शिविर पर हमला करने का काम सौंपा गया था।
गुर्जर ने कहा कि उसने जैश शिविर में तीन महीने का प्रशिक्षण दिया गया था।