काठमांडू, 25 फरवरी (आईएएनएस)। नेपाल के पश्चिम में स्थित मयाग्दी जिले के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि विमान दुर्घटना में मारे गए सभी 23 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है।
नेपाल सेना के एक अधिकारी ने कहा कि शवों को दुर्घटनास्थल सोली घोपते भीर से 150 मीटर की दूरी पर स्थित सुरकेपताल में एक हैलीपैड तक लाया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तारा वायुसेवा का ट्विन ओट्टर विमान मयाग्दी जिले के दाना में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सभी 23 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में हांगकांग व कुवैत के दो यात्रियों सहित दो शिशु भी शामिल हैं।
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि शवों की पहचान के लिए उन्हें पोखरा लाया जाएगा, जहां से इस विमान ने उड़ान भरी थी।
नेपाल सेना के प्रवक्ता तारा बहादुर कार्की के मुताबिक, असैनिक हेलीकॉप्टर पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
उन्होंने कहा, “हमें रिपोर्ट मिली है कि बुधवार शाम बर्फबारी होने के बाद मौसम अच्छा हो गया है। बर्फबारी के कारण हम शवों को विमान से ला नहीं पाए थे।”