Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छत्तीसगढ़ में 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू

छत्तीसगढ़ में 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू

रायपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह नौ बजे से पर्यावरण के पेपर के साथ 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर निकले परीक्षार्थियों ने पेपर को आसान बताया। प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इसके लिए विशेष तैयारी की गई थीं। वहीं संवेदनशील केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई।

रायपुर के एक स्कूल में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के चैयरमेन के.डी. राव जांच करने पहुंचे, वहीं प्रोफेसर जे.एन. पांडे स्कूल में सेक्रेटरी सुधीर कुमार अग्रवाल ने औचक जांच की। कई परीक्षा केंद्रों पर बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थी पहुंचे, जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

बिलासपुर जिले के 141 परीक्षा केंद्रों में 12वीं की परीक्षा हुई, जिसमें पच्चीस हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं कवर्धा जिले में 55 परीक्षा केंद्र में 7887 बच्चों ने परीक्षा दी। पर्यावरण के आसान पेपर से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।

दुर्ग के तिलक कन्या परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के जूते उतरवा लिए गए। केंद्राध्यक्ष का कहना था कि बोर्ड ने यह आदेश जारी किया है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 23 फरवरी से 14 मार्च तक व हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 24 फरवरी से 14 मार्च तक संचालित होंगी। इस वर्ष इन परीक्षाओं में नियमित, स्वाध्यायी तथा पत्राचार के छात्रों की परीक्षाएं एक ही पाली में रखी गई हैं। परीक्षाएं प्रात: कालीन पाली में 9 बजे से 12: 15 बजे के बीच संचालित होंगी।

छत्तीसगढ़ में 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू Reviewed by on . रायपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह नौ बजे से पर्यावरण के पेपर के साथ 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर निकले रायपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह नौ बजे से पर्यावरण के पेपर के साथ 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर निकले Rating:
scroll to top