Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘नीरजा’ कर मुक्त हो : निर्माता

‘नीरजा’ कर मुक्त हो : निर्माता

मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नीरजा’ को प्रथम साप्ताहांत बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। माधवानी का कहना है कि वह चाहते हैं कि फिल्म को कर मुक्त कर दिया जाए।

माधवानी ने कहा, “हम चाहते हैं कि फिल्म को कर मुक्त किया जाए ताकि ‘नीरजा’ जैसी कहानियां अत्यधिक लोगों तक पहुंच पाएं और ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें याद रख पाएं।”

छायाकार और निर्माता अतुल कासबेकर ने माधवानी के बयान को दोहराया।

कासबेकर ने कहा, “नीरजा अवश्य कर मुक्त हो जाएगी, लेकिन कृपया समझें कि यह प्रक्रिया राज्यवार होती है। ऐसा नहीं है कि सभी राज्यों पर एक ही प्रक्रिया लागू होगी। यह कर मुक्त होगी या नहीं यह फैसला फिल्म की रिलीज के कुछ समय बाद ही लिया जाता है।”

फिल्म विमान परिचारिका नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने अपहरण किए गए विमान पैन एम उड़ान संख्या 73 के यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी थी।

फिल्म अभिनेत्री सोनम ने नीरजा का किरदार निभाया है।

फिल्म को कर मुक्त किए जाने के बारे में सोनम ने कहा, “मैं केवल यह चाहती हूं कि लोग यह फिल्म देखें और इस इरादे के साथ मुझे लगता है कि ‘नीरजा’ जल्द ही कर मुक्त हो जाएगी।”

‘नीरजा’ कर मुक्त हो : निर्माता Reviewed by on . मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'नीरजा' को प्रथम साप्ताहांत बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। माधवानी का कहना है कि वह चाहते हैं कि मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'नीरजा' को प्रथम साप्ताहांत बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। माधवानी का कहना है कि वह चाहते हैं कि Rating:
scroll to top