नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को बजट सत्र के प्रथम दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सशस्त्र सेवाओं की सभी लड़ाकू भूमिकाओं में महिलाओं की नियुक्ति की मंजूरी देगी।
उन्होंने कहा, “शक्ति, महिला ऊर्जा का प्रतीक है। यह शक्ति हमारी ताकत को परिभाषित करती है। मेरी सरकार ने भारतीय वायुसेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन ऑफिसर्स और लड़ाकू पायलटों के रूप में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को मंजूरी दे दी है।”
राष्ट्रपति ने कहा, “मेरी सरकार भविष्य में सशस्त्र सेनाओं की सभी लड़ाकू भूमिकाओं में महिलाओं की नियुक्ति करेगी।”