नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा तेजी से किफायती हो रही है और यह हजारों लोगों के लिए सुलभ है।
मुखर्जी ने कहा, “आज मेरी सरकार के तहत सौर ऊर्जा किफायती है और उसकी पहुंच हजारों लोगों तक है।”
मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता बढ़ाकर 175 गीगावाट करने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने कहा, “2015 में देश में बिजली का सर्वाधिक उत्पादन हुआ है।”