Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार में मंदिर से 200 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी

बिहार में मंदिर से 200 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी

छपरा, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में सारण जिले के सोनपुर थानाक्षेत्र के एक मंदिर से सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने 200 साल से भी अधिक पुरानी राजा रघुबर की अष्टधातु की मूर्ति चुरा ली।

पुलिस के अनुसार, बैजलपुर गांव स्थित ऋषि जलभरत मंदिर में मरम्मत का काम चल रहा है। सोमवार देर चोर मंदिर से 200 साल से भी ज्यादा पुरानी राजा रघुबर की अष्टधातु की मूर्ति ले उड़े।

गंडक नदी के तट पर स्थित मंदिर से चुराई गई इस मूर्ति की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई गई है।

सोनपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि मंदिर के पुजारी ब्रह्मदेव के बयान के आधार पर सोनपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन जारी है।

मूर्ति चुराए जाने की घटना के विरोध में आसपास के ग्रामीणों ने शिववचन चौक के निकट हाजीपुर-छपरा मार्ग पर जाम भी लगाया। ग्रामीण मूर्ति की शीघ्र बरामदगी की मांग कर रहे हैं।

बिहार में मंदिर से 200 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी Reviewed by on . छपरा, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में सारण जिले के सोनपुर थानाक्षेत्र के एक मंदिर से सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने 200 साल से भी अधिक पुरानी राजा रघुबर की अष्ट छपरा, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में सारण जिले के सोनपुर थानाक्षेत्र के एक मंदिर से सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने 200 साल से भी अधिक पुरानी राजा रघुबर की अष्ट Rating:
scroll to top