नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। संसदीय मामलों के मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार संसद के बजट सत्र में उन सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है, जिन पर कांग्रेस चर्चा कराना चाहती है।
नायडू ने कहा, “सरकार संसद में बजट पास होने के बाद सभी मसलों पर चर्चा करने के लिए तैयार है, फिर चाहे यह रेल बजट हो, आम बजट हो या अध्यक्षीय भीषण पर धन्यवाद प्रस्ताव हो।”
उन्होंने कहा, “सरकार जेएनयू विवाद, हैदराबाद या आरक्षण मसले पर भी चर्चा करने के लिए तैयार है। अगर अध्यक्ष की अनुमति हो, तो सरकार किसी भी मुद्दे पर विचार-विमर्श करने से नहीं कतराने वाली।”
नायडू ने कहा कि सरकार जेएनयू को ताला नहीं मारने जा रही है।
उन्होंने कहा कि ये गलतफहमी है कि विवि बंद की जा रही है। उन्होंने कहा कि ‘यह सब दुष्प्रचार है।’
संसद का बजट सत्र आज(मंगलवार) से शुरू हो रहा है।