दमिश्क, 23 फरवरी (आईएएनएस)। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश में संसदीय चुनाव के लिए 13 अप्रैल की तारीख तय की है।
समाचार एजेंसी ‘सना’ की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव निर्धारित समयावधि के अनुसार ही होंगे। सीरिया में प्रत्येक चौथे साल संसदीय चुनाव होते हैं।
देश में पिछले संसदीय चुनाव नए संविधान के गठन के बाद 2012 में हुए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका और रूस द्वारा सीरिया में संघर्षविराम पर सहमति बनने के कुछ घंटों बाद देश में संसदीय चुनाव कराने का ऐलान किया।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, सीरिया में संघर्ष में शामिल कोई भी पक्ष 27 फरवरी को सीरिया के समयानुसार 12 बजे तक संघर्षविराम के नियमों को स्वीकार करने पर रूस और अमेरिका के समक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट करें।