रायपुर/नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों के बीच काम करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की नेता सोनी सोरी को रविवार की शाम दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। शनिवार को विरोधियों ने उनके चेहरे पर कोई घातक रासायनिक पदार्थ फेंक दिया था।
सोनी की आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन चेहरे पर केमिकल फेंके जाने का असर अब भी है। उनका चेहरा काला पड़ गया है। चेहरे में काफी जलन था और सूजन हो गई थी तथा त्वचा से पपड़ी उखड़ रही थी। इसे देखते हुए समर्थक उन्हें रायपुर से दिल्ली ले आए और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अपोलो अस्पताल जाकर सोनी से मिलीं और उनका हाल जाना।
छत्तीसगढ़ में आप के संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर ने बताया कि सोनी सोरी को 21 फरवरी की शाम रायपुर से दिल्ली लाया गया। फिलहाल इन्हें अपोलो अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। डॉ. आईपी सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गई है।
प्राथमिक जांच के अनुसार, सोरी का लगभग पूरा चेहरा एसिड जैसे किसी केमिकल से जलकर काला पड़ गया है। चिकित्सकों का कहना है कि कुछ दिनों बाद चेहरे की मौजूदा त्वचा पपड़ी की तरह उखड़ जाएगी और नई त्वचा आएगी।