ढाका, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अंपायर नादिर शाह पर लगे 10 साल के प्रतिबंध को हटा लिया है। शाह को एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद भ्रष्टाचार का दोषी मानते हुए बीसीबी ने उन पर 10 साल का प्नतिबंध लगाया था। सोमवार को हुई बैठक में बोर्ड के सदस्यों ने यह फैसला लिया।
ढाका, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अंपायर नादिर शाह पर लगे 10 साल के प्रतिबंध को हटा लिया है। शाह को एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद भ्रष्टाचार का दोषी मानते हुए बीसीबी ने उन पर 10 साल का प्नतिबंध लगाया था। सोमवार को हुई बैठक में बोर्ड के सदस्यों ने यह फैसला लिया।
प्रतिबंध हटने के बाद शाह घरेलू मैचों में अंपायरिंग कर सकेंगे। वह बांग्लादेश क्रिकेट लीग और ढाका प्रीमियर लीग में अंपायरिंग कर सकेंगे यह अभी साफ नहीं है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइं्रफो ने बोर्ड की मीडिया समिति के अध्यक्ष जलाल यूनूस के हवाले से लिखा है, “शाह को अपने किए पर पछतावा है। उन्होंने अपने भीतर कई बदलाव किए हैं। स्टिंग में वह किसी भी तरह के वित्तीय लेनदेन में शामिल नहीं हैं। वह हमारे सबसे अच्छे अंपायर हैं इसलिए वह अब घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग करेंगे।”
शाह ने प्रतिबंध हटाए जाने पर खुशी जताई है।
उन्होंने कहा, “बीसीबी के प्रतिबंध हटाने से मैं काफी खुश हूं। मैं मैदान पर लौटने को तैयार हूं। मैंने पहले दया याचिका दायर की थी, मुझे खुशी है कि उसे मंजूर कर लिया गया है।”