बीजिंग म्युनिसिपल एन्वायरन्मेंटल मॉनिटरिंग सेंटर के निदेशक झांग दावेई के मुतबिक, 30 फीसदी से अधिक निगरानी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उनकी स्थापना स्कूलों, गांवों तथा पहाड़ों व अन्य स्थानों पर की जाएगी।
उन्होंने कहा, “इन निगरानी केंद्रों की स्थापना के बाद हमें शहर की वायु गुणवत्ता से संबंधित ढेर सारी जानकारियां मिलेंगी।”
बीजिंग में वर्तमान में 35 निगरानी केंद्र हैं, जहां प्रदूषण का स्तर पीएम 2.5 है।
बीजिंग एक वेब वेंटिलेशन कॉरिडोर के निर्माण पर भी विचार कर रहा है, जो वायु की गुणवत्ता में सुधार लाएगा।