दिल्ली के जेएनयू में हुए विवाद के बाद देश में इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से भी ऐसा ही एक फैसला लिया गया था कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 270 फीट ऊंचे पोल पर तिरंगा फहराया जाएगा और इसकी शुरुआत जेएनयू से की जाएगी।
वहीं यूपी सरकार की इस पहल में सभी स्कूलों में हर महीने की 15 तारीख को राष्ट्रप्रेम दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत स्कूल भवन में तिरंगा लहराया जाएगा। वहीं बच्चों को इस देश के महापुरुषों की कहानियां भी सुनाई जाएंगी।
राज्य सरकार के जिला अधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यार्थियों को बचपन से ही राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत करें।