चंडीगढ़ 22 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पंपोर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद सेना के कैप्टन का सोमवार को हरयिाणा के जींद जिले में उनके पैतृक गांव बधाना में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
सैकड़ों लोग जींद शहर के निकट बधाना गांव पहुंचे और अश्रुपूरित नयनों से 23 वर्षीय शहीद कैप्टन को अंतिम विदाई दी। शहीद कैप्टन का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से जींद लाया गया, क्योंकि जाट आरक्षण आंदोलन के चलते राजमार्ग अब भी अवरुद्ध हैं।
कैप्टन पवन कुमार रविवार को श्रीनगर के निकट पंपोर शहर में एक सरकारी भवन में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में शहीद हुए थे। वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और तीन साल पहले ही सेना में शामिल हुए थे। शहीद कैप्टन के पिता राजवीर सिंह एक स्कूल में हेडमास्टर हैं। उन्होंने कहा,”मुझको अपने पुत्र की शहादत पर गर्व है। वह हमेशा देश के लिए कुछ करना चाहता था।”