नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को ब्रुनेई के राष्ट्रीय दिवस पर वहां के लोगों को बधाई दी और कहा कि ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ में वह भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है।
मुखर्जी ने ब्रुनेई के राष्ट्राध्यक्ष व सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया मुईज्जद्दीन वदाउल्ला को भेजे एक संदेश में कहा, “आपके देश के राष्ट्रीय दिवस पर आपको तथा आपके देशवासियों को बधाई देते हुए मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है।”
उन्होंने कहा, “एक्ट ईस्ट पॉलिसी में ब्रुनेई भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है।”
राष्ट्रपति ने कहा, “भारत और ब्रुनेई के बीच का संबंध बेहद खास रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच के नजदीकी संबंधों से हमारे संबंधों को आनेवाले वर्षो में एक नई ऊंचाई मिलेगी।”