बीजिंग, 22 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के शानदोंग प्रांत में हानिकारक रसायनों के अवैध निपटान के लिए 25 लोगों को दंडित किया गया है।
इस तरह के अवैध हस्तांतरण में चार लोगों की मौत हो गई थी।
पर्यावरण सुरक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 21 अक्टूबर, 2015 को झांग लिंडे और चेन जिशिन ने झांगकिउ के एक गांव में कोयले की खान के लिए अपशिष्ट तरल रसायनों के परिवहन के लिए टैंकर किराये पर लिया था।
इन विषाक्त रसायनों के परिवहन के दौरान टैंकर चालक झांग, चेन और कार्गो के मालिक द्वारा रासायनिक पदार्थो के परिवहन के लिए लगाए गए व्यक्ति की मौत हो गई थी।
प्रांतीय पर्यावरण सुरक्षा एवं सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, झांग और चेन के साथ हानिकारक रसायनों के अवैध हस्तांतरण की गतिविधियों में पांच स्थानीय कंपनियां संलग्न है।
रपट के मुताबिक, आपराधिक गतिविधियों में 25 संदिग्ध शामिल बताए जा रहे हैं, जबकि कई अन्य फरार हैं।
शानदोंग पर्यावरण सुरक्षा ब्यूरो ने पांचों कंपनियों को उत्पादन बंद करने का फरमान जारी किया है।