Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन प्रदूषण अलर्ट जारी करने का मापदंड बढ़ाएगा

चीन प्रदूषण अलर्ट जारी करने का मापदंड बढ़ाएगा

बीजिंग, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बीजिंग अधिकतम वायु प्रदूषण की चेतावनी जारी करने का मापदंड बढ़ाएगा।

बीजिंग में रेड अलर्ट जारी होने के दो महीने बाद यह फैसला सामने आया है।

बीजिंग के पर्यावरण सुरक्षा ब्यूरो ने कहा है कि भविष्य में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के दैनिक औसत 500 से अधिक रहने, लगातार दो दिनों के लिए 300 और चार दिनों के लिए 200 रहने के पूर्वानुमान पर ही सर्वोच्च अलर्ट जारी किया जाएगा।

समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ के मुताबिक, मौजूदा समय में एक्यूआई के तीन दिनों तक 200 से अधिक रहने पर रेल अलर्ट जारी किया जाता है।

बीजिंग में पिछले साल दिसंबर में रेल अलर्ट जारी करने के बाद से स्कूल बंद कर दिए गए थे और बाहरी निर्माण गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई थी। सर्दी शुरू होने से लेकर अब तक बीजिंग में दो बार रेल अलर्ट जारी किया जा चुका है।

मार्च के अंत में नए मापदंड लागू हो जाएंगे, जिससे बीजिंग और आसपास के शहरों तिआनजिन, हेबेई प्रांत के तांगशान, बाओदिंग, लांगफांग और कांगझू में प्रदूषण अलर्ट जारी किए जाएंगे।

पर्यावरण सुरक्षा ब्यूरो के आपात प्रतिक्रिया कार्यालय के उपप्रमुख लिउ वेई ने कहा कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण को चुस्त किया जाएगा।

चीन प्रदूषण अलर्ट जारी करने का मापदंड बढ़ाएगा Reviewed by on . बीजिंग, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बीजिंग अधिकतम वायु प्रदूषण की चेतावनी जारी करने का मापदंड बढ़ाएगा।बीजिंग में रेड अलर्ट जारी होने के दो महीने बाद यह फैसला सामने आया बीजिंग, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बीजिंग अधिकतम वायु प्रदूषण की चेतावनी जारी करने का मापदंड बढ़ाएगा।बीजिंग में रेड अलर्ट जारी होने के दो महीने बाद यह फैसला सामने आया Rating:
scroll to top