ढाका, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की राजधानी में एटीएम घोटाले में कथित तौर पर शामिल एक विदेशी नागरिक सहित कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
खुफिया शाखा (डिटेक्टिव ब्रांच) के उपायुक्त महफुजुर रहमान ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन निवासी पियोत्र स्ज्कदेपान माजुरेक ने देश के सबसे बड़े एटीएम घोटाले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 36 ग्राहकों ने शिकायत की है कि जनवरी से लेकर अब तक कार्ड क्लोनिंग गिरोह द्वारा उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में 7,000 एटीएम में कुल एक करोड़ कार्डो का इस्तेमाल किया जाता है।
सीसीटीवी फुटेज में एक विदेशी श्वेत व्यक्ति बैंक के एटीएम में एक उपकरण लगाते देखा गया।
बांग्लादेश में बढ़ रहे एटीएम कार्ड धोखाधड़ी के चलते देश के लगभग सभी 56 बैंकों को नेशनल पेमेंट स्वीच से लेन-देन को अस्थायी तौर पर बंद करने सहित कई एहतियाती कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है।