मार्सेली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निकोलस किर्गियोस ने मार्सेली ओपन के रूप में अपने करियर का पहला पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) खिताब जीता है।
विश्व के 41वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी किर्गियोस ने रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 6-2, 7-6 (3) से हराया।
किर्गियोस (20) अपने करियर के दूसरे एटीपी फाइनल में पहुंचे थे। बीते साल पुर्तगाल में इस्टोरिल ओपन के खिताबी मुकाबले में वह फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट के हाथों हार गए थे।
किर्गियोस ने लेकिन अपने दूसरे प्रयास को बेकार नहीं जाने दिया और सिलिक को एक घंटे 25 मिनट में हराकर खिताब अपने नाम किया।