Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर अमेरिकी हवाई हमले में 3 आतंकवादी मरे

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर अमेरिकी हवाई हमले में 3 आतंकवादी मरे

इस्लामाबाद, 22 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर सोमवार को हुए अमेरिकी ड्रोन (मानव रहित विमान) हमले में तीन आतंकवादी मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र कुर्रम एजेंसी के करीब हुआ, जो अफगानिस्तान सीमा से सटा हुआ है।

अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है यह ड्रोन हमला पाकिस्तान के इलाके में हुआ या अफगानिस्तान में।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हमले में दो वाहन भी नष्ट हो गए हैं।

यदि सोमवार को हुआ यह ड्रोन हमला पाकिस्तानी क्षेत्र में हुआ है तो यह साल का ऐसा दूसरा हमला है।

पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमलों की संख्या में पहले के वर्षो की तुलना में वर्ष 2015 और 2016 में तेजी से कमी आाई है।

पाकिस्तान अपने क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन हमलों का हमेशा से विरोध करता आया है। उसका कहना है कि इस तरह के हमले उसकी सीमाई अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन करते हैं।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर अमेरिकी हवाई हमले में 3 आतंकवादी मरे Reviewed by on . इस्लामाबाद, 22 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर सोमवार को हुए अमेरिकी ड्रोन (मानव रहित विमान) हमले में तीन आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ इस्लामाबाद, 22 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर सोमवार को हुए अमेरिकी ड्रोन (मानव रहित विमान) हमले में तीन आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ Rating:
scroll to top