नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भक्ति आंदोलन के संत रविदास को उनकी जयंती पर सोमवार को श्रद्धांजलि दी।
मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ट्वीट कर कहा, “मैं गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। समानता और सामाजिक सुधार लाने वाले उनके विचारों ने हमारे समाज में बड़े बदलाव लाए और लोगों को शिक्षित किया। ”
बौद्ध, सिख और हिन्दू धर्म में पूजनीय 14 वीं सदी के संत रविदास का जन्म वाराणसी में हुआ था और वह भक्ति आंदोलन के अग्रणी मार्गदर्शक थे।
संत रविदास अपने पीछे महान विरासत छोड़ गए हैं और 21वीं सदी में रविदासिया पंथ के अनुयायी उनके उपदेशों का अनुसरण करते हैं।