Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » अर्थशास्त्रियों ने अमेरिका में मंदी की चेतावनी दी

अर्थशास्त्रियों ने अमेरिका में मंदी की चेतावनी दी

फोस्लर समूह की अध्यक्ष गेल फोस्लर ने ‘नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन विंटर मीटिंग 2016’ में कहा कि 2016 से 2018 के बीच अमेरिका में मंदी आने की 100 प्रतिशत आशंका है। इस बैठक में अमेरिका के 30 से अधिक राज्यों के गवर्नरों ने हिस्सा लिया था।

देशभर के गवर्नरों को पहले ही चेताते हुए फोस्लर ने कहा कि केवल अर्थव्यवस्था के नियमित चक्र की वजह से ही ऐसा नहीं होगा, बल्कि आगामी वर्षो में वित्तीय झटकों की वजह से भी मंदी आ सकती है।

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के वैश्विक अर्थशास्त्री जोसेफ लेक ने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था के मंदी के दौर में प्रवेश करने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे हैं। शेयर बाजार की अनिश्चितता और विनिर्माण में गिरावट के रुझान की वजह से इसके कयास लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि अभी मंदी के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगले दो से चार साल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी के दौर में प्रवेश करने की आशंका 50 प्रतिशत से अधिक है।

ग्लोबल एनर्जी मार्किट्स के महाप्रबंधक मार्क फिनले ने कहा, “अमेरिका के ऊर्जा क्षेत्र में पहले से ही मंदी का दौर है।

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के महानिदेशक एथन हैरिस ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अगले तीन साल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की 100 प्रतिशत आशंका है। यह केवल तभी होगा जब तेल की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि होगी।”

अर्थशास्त्रियों ने अमेरिका में मंदी की चेतावनी दी Reviewed by on . फोस्लर समूह की अध्यक्ष गेल फोस्लर ने 'नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन विंटर मीटिंग 2016' में कहा कि 2016 से 2018 के बीच अमेरिका में मंदी आने की 100 प्रतिशत आशंका है। इस फोस्लर समूह की अध्यक्ष गेल फोस्लर ने 'नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन विंटर मीटिंग 2016' में कहा कि 2016 से 2018 के बीच अमेरिका में मंदी आने की 100 प्रतिशत आशंका है। इस Rating:
scroll to top