नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मिले और द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने के उपायों पर चर्चा की।
सूत्रों के मुताबिक, आडवाणी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां ओली राजकीय अतिथि के रूप में ठहरे हैं। दोनों नेताओं के बीच वार्ता लगभग आधे घंटे चली।
इससे पहले, दिन में मेहमान ओली ने टिहरी जलविद्युत परियोजना का दौरा किया। नेपाल के प्रधानमंत्री 19 फरवरी से शुरू अपने छह दिवसीय भारत दौरे के तहत गुजरात और महाराष्ट्र का दौरा भी करेंगे।
भारत और नेपाल की ओर से 7,000 मेगावाट की क्षमता वाली जलविद्युत परियोजना पर संयुक्त रूप से काम चल रहा है।