शिमला, 21 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान आर. के. राणा की मौत पर रविवार को शोक जताया।
शिमला, 21 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान आर. के. राणा की मौत पर रविवार को शोक जताया।
सुरक्षा बलों ने शनिवार को कश्मीर के पंपोर शहर में एक बहुमंजिला इमारत में छिपे आतंकियों की तलाश में छापेमारी की थी। इस अभियान में राणा शहीद हो गए।
राज्यपाल ने कहा कि राणा ने देश की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी। देश के नागरिक इस सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि राणा ने देश की अखंडता के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी।
राज्य के मंडी जिले की जोगिंदरनगर तहसील के 42 वर्षीय राणा के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और विधवा मां हैं।