Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : मोदी रविवार रात वाराणसी पहुंचेंगे

उप्र : मोदी रविवार रात वाराणसी पहुंचेंगे

लखनऊ, 21 फरवरी (आईएएनएस)। वाराणसी से सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार रविवार को वाराणसी पहुंचे रहे हैं। वह रविवार रात बाबतपुर हवाईअड्डे पहुंचेंगे और यहां से डीजल रेल इंजन कारखाना (डीएलडब्लू) जाकर वहां के अतिथिगृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री सोमवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के शताब्दी वर्ष के विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उसके बाद संत रविदास मंदिर जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, मोदी गंगा स्नान कर भोर में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती में भी शामिल हो सकते हैं।

वाराणसी के आयुक्त नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि देर रात कार्यक्रम में परिवर्तन की सूचना आई है। नए कार्यक्रम के मुताबिक, अब बाबतपुर से डीएलडब्ल्यू मार्ग को सेफ जोन बनाया जा रहा है। पूरे रास्ते बैरिकेडिंग की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 8870 सुरक्षाकर्मी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी), आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) के साथ खुफिया विभाग की टीमें पहुंच चुकी हैं। दो आईजी, तीन डीआईजी, डीजी (सुरक्षा) गोपाल गुप्ता खुद भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री के कई कार्यक्रमों को देखते हुए 14 पुलिस अधीक्षक, 27 पुलिस उपाधीक्षक, 60 क्षेत्राधिकारी, 70 थानाध्यक्ष, 700 उपनिरीक्षक, 579 हेड कॉन्स्टेबल, 3850 कॉन्स्टेबल, 70 महिला उपनिरीक्षक, 286 महिला कॉन्स्टेबल, 46 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

उप्र : मोदी रविवार रात वाराणसी पहुंचेंगे Reviewed by on . लखनऊ, 21 फरवरी (आईएएनएस)। वाराणसी से सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार रविवार को वाराणसी पहुंचे रहे हैं। वह रविवार रात बाबतपुर हवाईअड्डे पहुंचेंगे और यह लखनऊ, 21 फरवरी (आईएएनएस)। वाराणसी से सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार रविवार को वाराणसी पहुंचे रहे हैं। वह रविवार रात बाबतपुर हवाईअड्डे पहुंचेंगे और यह Rating:
scroll to top