नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि खेल और राजनीति दोनों अलग-अलग हैं और इन्हें आपस में नहीं मिलाया जाना चाहिए।
आइपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच के दौरान टिप्पणी करना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि खेल और राजनीति में घालमेल नहीं होना चाहिए।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके और सोनिया के बीच कोई मतभेद नहीं है और उनसे हर मुद्दे पर बात होती है। वामदलों और तृणमूल कांग्रेस के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राजनीति में न कोई स्थायी दुश्मन होता है और न दोस्त। उन्होंने संसद में गतिरोध उत्पन्न करने के लिए विपक्ष के रवैये की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आने वाले महीने में महंगाई दर में गिरावट होगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में खाली पड़े पदों को भरने पर विचार किया जा रहा है।