नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने शनिवार को कहा कि भारत और नेपाल के बीच स्वाभाविक और सांस्कृतिक संबंध हैं।
भारत के छह दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचे ओली ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद यह बात कही।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने राष्ट्रपति भवन में दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर भी ट्वीट पर साझा की। उन्होंने लिखा, “नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा कि भारत और नेपाल के बीच स्वाभाविक और सांस्कृतिक संबंध हैं।”
ओली शुक्रवार को छह दिवसीय भारत दौरे पर यहां पहुंचे। यह साल 2011 के बाद किसी नेपाली प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है।
सुषमा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नेपाली प्रधानमंत्री की होने वाली प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले उनसे मुलाकात की।
इससे पहले शनिवार को ओली का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।