न्यूयार्क, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अल्जाइमर रोग को ठीक करने वाली दवा लोगों में धूम्रपान की लत को स्थायी तौर पर समाप्त कर सकती है। एक नए शोध में यह बात सामने आई है।
ऐसी कई सुरक्षित दवाएं मौजूद हैं, जो धूम्रपान छुड़ाने में मददगार हैं, लेकिन रिपोर्ट बताती हैं कि धूम्रपान छोड़ने वाला तीन-चौथाई व्यक्ति 6 महीनों के भीतर ही दोबारा धूम्रपान का सेवन करने लगता है।
इस शोध के लिए चूहों और मनुष्यों पर परीक्षण किया गया। शोधार्थियों ने समग्र निकोटीन के सेवन में 2 एसिटाइलकोलिनेस्टरेज (एसीएचईआईएस) अवरोधकों ‘गैलेनटामीन और डोनेपेजिल’ के प्रभावों का आकलन किया।
शोधार्थियों ने पाया कि चूहों को एसीएचईआईएस देने पर निकोटीन की खपत में कमी हुई।
वहीं मनुष्यों के लिए इस शोध में 18-60 वर्ष की आयु के 33 लोगों पर चिकित्सीय परीक्षण किया गया था।
अमेरिका की पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इस अध्ययन के लेखक रेबेका एशेयर के अनुसार, “ये दोनों दवाएं शरीर में निकोटीन की मात्रा को घटा सकती हैं। साथ ही एसीएचईआईएस से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है।”
यह शोध पत्रिका “ट्रांसलेशनल साइकियाट्री” में प्रकाशित हुआ है।