फिजी और समोआ से 15 फरवरी को पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत लौटते वक्त मरीज को बुखार आ गया। मरीज के मुताबिक, उसे मच्छरों ने काटा था।
आयोग ने कहा कि पहले से ही अकेले में निगरानी में रखे जा रहे इस मरीज के शनिवार को जीका से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अब उसके शरीर का तापमान सामान्य हो गया है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
मच्छरों के काटने से फैलने वाले जीका के लक्षणों में बुखार, जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते, सिरदर्द व मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं।
बीमारी रोकथाम विशेषज्ञों का कहना है कि देश में कम तापमान के कारण विषाणु के फैलने का जोखिम बेहद कम है।
चीन में जीका के पहले मरीज को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।