मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड पर कैनबरा के एक स्कूल में छात्रों से मुलाकात करने के दौरान किसी ने उनके ऊपर एक सैंडविच फेंक दिया। हालांकि गिलार्ड ने न तो इस पर किसी तरह की नाराजगी का इजहार किया न ही वह किसी तरह से असहज ही हुई। हालांकि उन्होंने इसको एक मजाक समझा और कहा कि शायद सेंडविच फेंकने वाले ने सोचा हो कि वह भूखी हों। एक माह के दौरान गिलार्ड के घटी यह दूसरी घटना है।
इससे पहले ब्रिस्बन के एक स्कूल में एक 16 वर्षीय छात्र ने उनके ऊपर सेंडविच फेंक दिया था। जिसके बाद छात्र को पंद्रह दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था। कैनबरा के स्कूल में यह घटना तब घटी जब गिलार्ड एक हाई स्कूल में छात्रों के बीच कुछ घोषणाएं कर रही थीं, तभी किसी ने उनपर एक सैंडविच फेंक दिया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक यह सेंडविच उनके पीछे से फेंका गया जो उनके पैरों के पास आकर गिरा।