नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ऑस्ट्रिया के विदेशमंत्री सेबस्तियन कुर्ज से मंगलवार को यहां मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, “यूरोप के दिल से जुड़ाव। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की ऑस्ट्रियाई विदेशमंत्री सेबेस्तियन कुर्ज से दिल्ली में मुलाकात।”
कुर्ज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, केंद्रीय विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल और रेलमंत्री सुरेश प्रभु से भी मुलाकात करेंगे।
कुर्ज गुरुवार को मैसूर में इन्फोसिस और ‘प्लानसी इंडिया हाई परफॉर्मेस मटीरियल्स’ के परिसरों का दौरा करेंगे।
लगभग चार सालों के बाद इस वर्ष की पहली छमाही में ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ (ईयू) और भारत के बीच शिखर वार्ता आयोजित की जाएगी, जिसे देखते हुए कुर्ज की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है।
ईयू के भारतीय राजदूत टोमस्ज कोज्लोस्की ने दिसम्बर में मीडिया से बातचीत में कहा था, “नई राजग सरकार का नया आर्थिक और सामाजिक एजेंडा खासतौर पर ईयू के लिए बेहद आकर्षक है। भारत को हम आर्थिक विकास के एक प्रमुख इंजन के तौर पर देखते हैं।”