नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में 22 से 28 फरवरी तक होने वाले पहले ‘दिल्ली वॉक फेस्टिवल’ से शहर को एक नई परिभाषा मिलेगी।
इस सात-दिवसीय उत्सव में शहर के तीन स्थलों पर कई प्रकार के समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिनमें संगीत, स्ट्रीट परफारमेंस, फिल्म स्क्रीनिग आदि शामिल हैं।
इस उत्सव का लक्ष्य शहर की संस्कृति के प्रचार के लिए पहलों को ढूंढना, उन्हें जोड़ना और उन पर प्रकाश डालना है।
‘दिल्ली, आई लव यू’ की निदेशक आस्था चौहान ने आईएएनएस को बताया, “शहर में आयोजित हो रहे ‘दिल्ली वॉक फेस्टिवल’ शहरी अन्वेषण के दायरे में हो रहे उत्साहजनक कार्यो को पहचानना है।”
आस्था ने आगे कहा, “यह विचार लोगों को साथ लाएगा और शहर में आने की संस्कृति में सुधार लाएगा।”
इस उत्सव का आयोजन दिल्ली के तीन स्थलों चूनामहल हवेली (22-23 फरवरी), लोधी एस्टेट (24.25 फरवरी) और कुतुब कॉम्प्लेक्स (26-28 फरवरी) में होगा।