संयुक्त राष्ट्र, 16 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) को एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि 3000 से अधिक लोगों को पिछले सप्ताह म्यांमार के उत्तर में स्थित राज्य-शान से विस्थापित किया गया है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने सोमवार को एक दैनिक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
सिन्हुआ ने संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक के हवाले से लिखा, “इनमें से अधिकांश लोग मठों में शरण लिए हुए हैं। यह स्थानीय संगठनों, स्थानीय अधिकारियों और म्यांमार रेड क्रॉस सोसायटी से सहायता प्राप्त कर रहे हैं।”
हक ने कहा, “इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क में है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय विभाग के अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं। जरूरत के मुताबिक वह आगे की सहायता के लिए तैयार हैं।”
हक ने यह भी बताया “संयुक्त राष्ट्र की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि नागरिक सुरक्षित रहें और संघर्ष प्रभावित लोगों को जरूरत के अनुसार मानवीय सहायता मिल सके।”