कोलंबिया की ऑनलाइन समाचार पत्रिका ‘सेमाना’ ने यह जानकारी दी।
‘सेमाना’ ने यहां इस सप्ताह प्रकाशित एक लेख में बताया, “विश्व में स्वयं को सबसे सशक्त लीग के रूप में स्थापित करने के लिए चीन आर्थिक रूप से सक्षम है और उसमें ऐसा करने की महत्वाकांक्षा भी है। यह विकास इस खेल की भू-राजनीति का नक्शा ही बदल देगा।”
हाल ही में यूरोपीय क्लबों से चीन के क्लबों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के स्थानांतरण के बाद यह लेख लिखा गया।
चीन के क्लबों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में फ्रैडी गुआरिन (पूर्व इंटर मिलान खिलाड़ी), जैक्सन मार्टिनेज (एटलेटिको डी मेड्रिड) औप फ्रैडी मेंटेरो (स्पोर्टिग, लिस्बन) शामिल हैं।
फुटबाल के क्षेत्र में एक नए खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए चीन ने 15 साल पहले ही इस खेल को गंभीर रूप से लेने का फैसला किया था और कई बड़ी लीग में भी शुरुआत की।
विश्व के शीर्ष प्रतिभाशाली देशों में से एक बनने का लक्ष्य रखने वाले चीन को अभी लंबा सफर तय करना है। विशेष रूप से प्रशंसकों की संख्या के क्षेत्र में, जो इस खेल के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।