हैदराबाद, 16 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के मेडक जिले की नारायणखेड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उप-चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हो गई। अब तक सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के तीसरे चरण के आखिर तक टीआरएस के उम्मीदवार एम. भुपाल रेड्डी 7,000 मतों से बढ़त बनाए हुए थे।
इस दौड़ में कांग्रेस के पी. संजीव रेड्डी दूसरे स्थान पर हैं, वहीं तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा) के एम. विजयपाल रेड्डी तीसरे स्थान पर हैं।
उप-चुनाव में कुल आठ प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला किश्ता रेड्डी के बेटे पी. संजीव रेड्डी (कांग्रेस) और तेदेपा के एम. विजयपाल रेड्डी और तेलंगाना राष्ट्र समिति के एम. भुपाल रेड्डी के बीच माना जा रहा है।
मतगणना 21 चरणों में होगी और परिणाम शाम तक घोषित होने किए जाने उम्मीद है।
तेलंगाना में शनिवार को हुए उप-चुनाव में 1.88 लाख मतदाताओं में से 81.72 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।