मास्को, 16 फरवरी (आईएएनएस)। रूस के यरोस्लाव शहर में मंगलवार तड़के पांच मंजिला आवासीय इमारत एक गैस धमाके में क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य 39 लोगों के इमारत के मलबे में फंसे होने की संभावना है।
रूस के आपात स्थिति मंत्रालय की ओर से कहा गया कि शुरुआती सूचना से पता चलता है कि इस गैस धमाके में पहली से लेकर पांचवीं मंजिल पर बने करीब 10 फ्लैट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के मुताबिक, इमारत के मलबे में 39 लोगों के दबे होने का अनुमान है। तड़के 4.20 बजे हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कर दिया।
मंत्रालय का अनुमान है कि हादसे के वक्त इमारत में सात से 20 लोग थे, जिनमें से 13 नाबालिग बताए गए हैं।
समाचार चैनल ‘आरटी’ की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक मलबे से चार लोगों को बाहर निकाला गया है।
बचाए गए लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और फ्रैक्चर हुए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गैस धमाके के बाद हालांकि कोई बड़ी आग नहीं लगी, लेकिन अधिकारियों ने इमारत के और गिरने की संभावना से इंकार नहीं किया है।
मंत्रालय ने मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया है।