भोपाल, 16 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव की मतगणना कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मंगलवार को शुरू हो गई। मतगणना जिला मुख्यालय के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रही है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना 14 टेबल पर हो रही है। यह 21 चरणों में होगी। यहां 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
उल्लेखनीय है कि मैहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 फरवरी को उप-चुनाव मतदान हुआ था। कुल एक लाख 63 हजार 499 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतदान प्रतिशत 71.77 रहा था।