इस्लामाबाद, 16 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज(पीएमएल-एन) के सदस्य को इस्लामाबाद शहर का अब तक का पहला महापौर चुना गया है।
पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महापौर के चयन की चुनाव प्रक्रिया सोमवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक जिन्नाह कंवेंशन सेंटर में चली। मतदान गुप्त मतदान के जरिए हुआ।
चुनाव नतीजों के अनुसार, सोमवार को हुए इस चुनाव में शेख अंसर अजीज को 77 में से 49 वोट मिले। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को महज 26 वोट मिले।
अजीज ने ‘द नेशन’ समाचारपत्र को बताया कि इस्लामाबाद के महापौर के रूप में उनकी शीर्ष प्राथमिकता ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों का विकास रहेगी।
अजीज पेशे से एक वास्तुकार हैं। उन्होंने कहा, “शहरी इस्लामाबाद को तत्काल किसी सुधार की जरूरत नहीं है। मेरी प्राथमिकता इसके पड़ोसी इलाकों को सुविधाएं मुहैया कराना है।”
उन्होंने कहा, “मैं ग्रामीण बस्तियों में क्रांतिकारी बदलाव के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।”
पीएलएल-एन के अन्य प्रत्याशियों-चौधरी रिफ्फत जावेद, सईद जीशान नकवी और आजम खान को उप-महापौर चुना गया।