किसानों ने शुक्रवार को एथेंस के मध्य और उपनगरीय इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस बीच कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।
हालांकि शाम को संसद के सामने से प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण रैली निकाली। पुलिस ने अनुमान व्यक्त किया है कि इस शांतिपूर्ण रैली में करीब 15,000 लोगों ने हिस्सा लिया। हालांकि शनिवार को फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
संसद भवन के बाहर सिंटाग्मा चौक लगातार दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों से भरा रहा। प्रदर्शनकारी किसान सोमवार तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रखने के मूड में हैं।
किसानों की राष्ट्रीय समन्वय समिति के सदस्य रिजोस मराउडस ने कहा, “हम खाली हाथ नहीं लौटेंगे।”
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार सामाजिक सुरक्षा और कर सुधार पर अपने प्रस्ताव का मसौदा वापस ले। उनका कहना है कि प्रस्तावित योजना में पेंशन बीमा फंड में तीन गुनी राशि जमा करानी होगी और कर भी बढ़ जाएंगे, जिससे हमारे सामने भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी, जबकि वे पहले से ही सात वर्ष के आर्थिक मंदी के चलते बुरी हालत में हैं।