इसके अलावा यूपी फॉरेस्ट टूरिज्म का अहम डेस्टिनेशन दुधवा टाइगर रिजर्व के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
अखिलेश सरकार ने इसके साथ ही वन्य पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी सरकार वेटलैंड्स के ईकोलॉजीकल तथा इन्फ्रास्ट्रक्च र डेवलपमेंट के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला लिया है।
साथ ही वर्ष 2016-17 में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन करने, मयूर संरक्षण केंद्र की स्थापना किए जाने, नवाबगंज पक्षी विहार, सांडी पक्षी विहार तथा लाख बहोसी पक्षी विहार के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
वहीं लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि लखनऊ एवं कानपुर प्राणि उद्यान में 1-1 करोड़ की लागत से तितली पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही सीतापुर में 10 करोड़ की लागत से ‘आचार्य नरेंद्र देव स्मृति पार्क’ की स्थापना की जाएगी।