इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह ने अब 545 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व संबंधित ग्राम प्रधानों के साथ ही शिक्षा क्षेत्र के बीईओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि एमडीएम से संबंधित सूचना सम्प्रेषण के लिए एक मोबाइल एप है, जिसमें एमडीएम की सूचना प्रत्येक दिन प्रधानाध्यापक से ली जाती है। इसी के जरिये जनपद में 545 विद्यालयों की पहचान की गई थी।
इसी क्रम में बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया है कि एमडीएम योजना के तहत स्कूलों में भोजन पकाने वाली रसोइयों का बैंक एकाउंट नंबर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उनका मानदेय समय से दिया जा सके।