हवाना, 14 फरवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। क्यूबा की सरकार ने कहा है कि 2014 में यूरोप से गलती से हवाना पहुंचे डमी अमेरिकी हेलफायर प्रक्षेपास्त्र को अमेरिका को लौटा दिया गया है।
हवाना, 14 फरवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। क्यूबा की सरकार ने कहा है कि 2014 में यूरोप से गलती से हवाना पहुंचे डमी अमेरिकी हेलफायर प्रक्षेपास्त्र को अमेरिका को लौटा दिया गया है।
क्यूबा के विदेश मंत्रालय के बयान में शनिवार को कहा गया कि लेजर नियंत्रित, हवा से सतह पर मार करने वाला हेलफायर प्रक्षेपात्र जुलाई 2014 में पेरिस से गलती से उसके यहां आ गया था।
बयान में कहा गया है, “क्यूबा के अधिकारियों के लिए यह देखना चिंताजनक था कि उनके देश में अमेरिका का प्रक्षेपास्त्र पहुंचा हुआ है। और, जो विमान इसे लेकर आया है, उस पर इस बारे में कोई सूचना भी नहीं है।”
बयान में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार ने क्यूबा के अधिकारियों के सामने अपनी सफाई पेश की और प्रक्षेपास्त्र लौटाने का अनुरोध किया। क्यूबा ने इसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया।
बयान में कहा गया है कि अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ शनिवार को हवाना पहुंचे और प्रक्षेपास्त्र वापस स्वदेश ले गए।
इस प्रक्षेपास्त्र के खोने की खबर सबसे पहले वॉल स्ट्रीट जनरल ने दी थी। वॉल स्ट्रीट जनरल ने बताया था कि इसे प्रशिक्षण सत्र के लिए यूरोप के लिए भेजा गया था लेकिन अज्ञात भूल के कारण यह क्यूबा पहुंच गया।