पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार, 05115/05116 स्पेशल ट्रेन 9 और फेरा में चलाई जाएंगी। 05115 स्पेशल छपरा से 2 मार्च से 27 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार को शाम 4.30 बजे से चलाई जाएगी। यह ट्रेन सीवान से 5.45 बजे से, पडरौना से 7.36 बजे से, कप्तानगंज से 8.10 बजे से होते हुए 8.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
यह गाड़ी खलीलाबाद से 9.37 बजे से और बस्ती से 10.5 बजे से चलकर लखनऊ और मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन दोपहर 11 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वहीं, 05116 स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 3 मार्च से 28 अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 2 बजे से चलकर दूसरे दिन सुबह गोरखपुर 5.20 बजे पहुंचेगी। यहां से कप्तानगंज और सीवान होते हुए 10 बजे छपरा पहुंचेगी।