रियो डी जनेरियो, 14 फरवरी (आईएएनएस)। ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोबिन्हो ने हाल ही में शीर्ष चीनी क्लब ग्वांगझोउ एवरग्रांडे छोड़कर ब्राजीलियाई क्लब एटलेटिको मिनीरो से जुड़ने के पीछे ‘पैसों का लालच’ होने से इनकार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि 32 वर्षीय खिलाड़ी अपने पुराने क्लब सांतोस में शामिल होंगे। सांतोस साथ उन्होंने 2002 और 2004 में ब्राजीलियाई खिताब जीता था और 2010 में ब्राजीलियन कप पर भी कब्जा जमाया था।
रियल मेड्रिड और इंटर मिलान के पूर्व स्ट्राइकर रोबिन्हो ने हालांकि, अचानक पलटी मारते हुए मिनीरो क्लब के साथ दो साल का अनुबंध कर लिया।
रोबिन्हो ने इस बात से साफ इनकार किया है कि वह पैसों के लिए इस क्लब में शामिल नहीं हुए हैं।
रोबिन्हो इस वर्ष ब्राजील के क्लब में शामिल होना चाहते थे और अब अपने लक्ष्य को उन्होंने पूरा कर लिया है।
अगले माह विश्व कप क्वालीफायर में ब्राजील का सामना उरुग्वे से होगा।