पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रोज की तरह गुरुवार को भी सुबह सभी मजदूर विधान भवन के सामने सचिवालय की नई बिल्डिंग में निर्माण कार्य कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर काम करते समय सुबह नौ बजे दो मजदूर पैर फिसल जाने से नीचे गिर गए, जिसमें कुशीनगर जिले के गंदौली गांव निवासी राजेंद्र सिंह (40) के पेट में सरिया घुस गई और वह नीचे आ गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसी हादसे में घायल रवि पासवान (25) को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी सांसें थम गईं। वह लखीमपुर खीरी जिले के कृष्णानगर पलिया कलां का रहने वाला था।
हजरतगंज के थाना प्रभारी विजयमल यादव ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी है। साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है।