तिरुवनंतपुरम, 11 फरवरी (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी 22 साल बाद फिर से शुक्रवार को राज्य का बजट पेश करेंगे।
चांडी ने इससे पहले 1994 में बजट पेश किया था। तब वह के करुणाकरण के मंत्रिमंडल में वित्तमंत्री थे।
इस बार हालांकि उन्हें बजट पेश करने का अवसर संयोग से मिला है, क्योंकि बार रिश्वत कांड में केरल उच्च न्यायालय के आदेश के बाद के.एम. मणि ने पिछले साल वित्तमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
पिछले साल राज्य का बजट पेश किए जाते वक्त केरल विधानसभा में काफी हंगामा हुआ था। विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष का आसन उठाकर फेंक दिया था और तोड़फोड़ की थी। विपक्ष का कहना था, ‘हम भ्रष्ट मणि को बजट पेश नहीं करने देंगे।’