मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि रेलवे अब अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा। यादव ने बताया कि इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।
संजय ने बताया कि 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वान्चल एक्सप्रेस में 31 जनवरी एवं 2 फरवरी को गोरखपुर से और 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वान्चल एक्सप्रेस में 1 एवं 3 फरवरी को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इसी तरह 12104 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस में 31 जनवरी को लखनऊ जं. से और 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 5 फरवरी को पुणे से शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को गोरखपुर से और 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 2 एवं 3 फरवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।