मॉस्को, 30 जनवरी (आईएएनएस)। रूस से शुक्रवार को सीरिया संकट के हल के लिए जुटे सभी पक्षों से शांति स्थापना के लिए और किसी समझौते तक पहुंचने के लिए पूर्व शर्ते छोड़ने की अपील की।
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने कहा कि हम सभी पक्षों से साथ मिलकर काम करने की गुजारिश करते हैं और सीरिया में एक राजनीतिक समाधान तक पहुंचने के लिए पूर्व शर्ते छोड़कर प्रभावी तरीके तलाशने का आग्रह करते हैं।
शुक्रवार से जेनेवा में अंतर सीरियाई शांति वार्ता शुरू होने वाली है। जाखारोवा ने इसे सीरियाई संकट के निपटारे में एक अहम मोड़ कहते हुए कहा कि हमें इसके शांतिपूर्ण समाधान में जुट जाना चाहिए।
प्रवक्ता ने बताया कि सीरिया सरकार का प्रतिनिधिमंडल और सीरिया के विपक्षी समूहों के प्रतिनिधि ने मॉस्को और काहिरा में बैठक करने के बाद जेनेवा में वार्ता के लिए पहुंच चुके हैं।
उन्होंने कहा कि लेकिन उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है कि सऊदी अरब के रियाद में गठित सीरियाई विपक्षी समूह भी इसमें शामिल होगा या नहीं।
उन्होंने कहा कि सऊदी समर्थित आतंकवादी समूह इस्लाम आर्मी या जैश अल इस्लाम और अहरार अल इस्लाम, जिसकी तुर्की के साथ भी काफी घनिष्ठता है, को इस वार्ता में भाग नहीं लेना चाहिए। जाखारोवा ने कहा इस वार्ता के दौरान रूस के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे।
गुरुवार को रूस के उपविदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव ने कहा कि रूस और अमेरिका के शीर्ष राजनयिक 11 फरवरी को म्यूनिख में अंतर्राष्ट्रीय सीरिया मदद समूह की एक बैठक आयोजित करने को सहमत हो गए हैं, जिसमें सीरिया संकट के बारे में चर्चा की जाएगी।